पटना- केके पाठक के निर्देश को दरकिनार करते हुए पटना डीएम ने स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया है। केके पाठक के फरमान के बावजूद डीएम चंद्रशेखर सिंह ने राजधानी के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी है। ठंड को लेकर पटना जिला प्रशासन ने पहले 23 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित किया था जिसे अब बढ़ा कर 25 जनवरी तक कर दिया है।
दरअसल 20 जनवरी को अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया गया था कि किसी भी स्कूल को बंद करने के पूर्व विभागीय अनुमति लेना आवश्यक है। केके पाठक का कहना है कि सर्दी के कारण स्कूलों की छुट्टी का फैसला लेने और धारा 144 लागू करने से पहले डीएम को परमिशन लेनी चाहिए थी. इसी के साथ केके पाठक का कहना है कि सर्दी के कारण सिर्फ निचले स्कूल ही क्यों बंद किए जा रहा हैं? क्या कोचिंग संस्थानों के छात्रों को ठंड नहीं लगती?
वहीं, जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने एक इंटरव्यू में एसीएस केके पाठक के निर्देश पर कहा है कि बिहार में ठंड से जिंदगी बेहाल है. ऐसे में पहले जिंदगी जरूरी है. अगर किसी को आदेश से दिक्कत है तो वो सीआरपीसी पढ़ें लें. जिलाधिकारी ने कहा कि आकास्मिक स्थिति से निपटने के लिए हमें शक्तियां मिली हैं. डीएम ने सीआरपीसी नियम का हवाला देते हुए कहा कि कहीं कोई विवाद नहीं है, हमने अपने क्षेत्राधिकारी से मिली शक्तियों के तहत ही स्कूल बंद करने का फैसला किया है और हमारे आदेश का उच्चतर न्यायालय में ही चुनौती दी जा सकती है
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)