रांची- जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एक बार फिर ED पूछ-ताछ करेगी. इसके लिए ED ने मुख्यमंत्री को समन भेजा है. सीएम को 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच हाजिर होने के लिए कहा गया है. इस संबंध में ईडी के अनुसंधान पदाधिकारी ने सोमवार को सीएम को पत्र भेज दिया है.
बता दें कि बीते 20 जनवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन से उनके आवास पर जाकर सात घंटे तक पूछताछ की थी. ईडी के अधिकारियों ने सीएम आवास में एक अलग कमरे में पूछताछ की थी. इस दौरान रांची, दिल्ली और कई राज्यों से आये ईडी के अधिकारियों ने उनसे सवाल पूछे थे. इससे पहले, ईडी के अधिकारी कई दस्तावेज और फाइल लेकर सीएम आवास पहुंचे थे. साथ ही सीएम से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट लेकर भी ईडी के अधिकारी आये थे.
इससे पहले सीएम को 7 समन भेजा गया था. जिसपर सीएम हाजिर नहीं हुए थे. आठवें समन पर ED ने सीएम को न सिर्फ उपस्थित होने का आखिरी अल्टीमेटम दिया था बल्कि यह भी कहा था कि सीएम जगह और वक्त भी खुद निर्धारित करें ताकि उनसे पूछ-ताछ की जा सके. जिसके बाद 20 जनवरी को सीएम आवास में ही ED की टीम ने पूछ-ताछ की थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)