पटना- लंबे इंतजार के बाद रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है. हर किसी को 22 जनवरी का इंतजार है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है और इसे लेकर लगातार खास लोगों को आमंत्रण भी दिया जा रहा है. वहीं इसे लेकर राजनीति भी चरम पर है.
पटना में जब तेज प्रताप यादव से यह सवाल किया गया कि क्या वह अयोध्या जाएंगे, तो उन्होंने कहा कि हम कृष्ण भक्त हैं और कृष्ण भक्त होने के नाते वृंदावन जाते रहते हैं. मीडिया द्वारा कई बार सवाल करने के बावजूद भी तेज प्रताप यादव सिर्फ यही कहते नजर आए कि हम कृष्ण के भक्त हैं और वृंदावन जाते हैं. अयोध्या जाने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कोई जवाब नहीं दिया।
वहीं, महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि अभी महागठबंधन के घटक दल के बीच सीट शेयरिंग के मामले पर कोई बात नहीं हुई है और हमारी पार्टी का जहां तक मामला है, इन सब बातों पर चर्चा चल रही है, किसी भी उम्मीदवार को लेकर कोई फाइनल नहीं हुआ है. राजद पार्टी के जो बड़े नेता है वो जो निर्णय लेंगे वह सर्वमान्य होगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)