पटना- पटना से बड़ी खबर सामने आई है जहां सब इंस्पेक्टर ने डिप्रेशन में आकर खुद को गोली मारकर सुसाइड करने की कोशिश की। जिसके बाद आनन फानन में इलाज के लिए उन्हे एक निजी अस्पताल ले जाया गया. पीड़िता की पहचान 2009 बैच की एसआई रश्मि रंजन के रूप में की गई है. रश्मि रंजन पटना के सिविल कोर्ट स्थित स्पीडी ट्रायल में पदस्थापित हैं.
बताया जा रहा है वह पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहे थे जिसके कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाया। एसआई रश्मि रंजन का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि एसआई की हालत अब स्थिर है. उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. अगर थोड़ी सी और देर हो जाती, तो एसआई की जान बचाना मुश्किल हो जाता.
वही मामले की जानकारी देते हुए सचिवालय डीएसपी सुनील कुमार ने बताया घायल एसआई औरंगाबाद जिले का रहने वाला है. वहां एक कोर्ट केस में उसका नाम है. इसी वजह से वह अवसाद से पीड़ित थे. घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई थी. साथ ही उन्होंने बताया एसआई पटना में तैनात थे. वह जिले के शास्त्रीनगर पुलिस स्टेशन की सीमा में आने वाले आईजीआईएमएस के पास किराए पर रहते थे. यहीं पर उन्होंने आत्महत्या करने के लिए खुद को गोली मार ली थी. पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)