रांची- झारखंड हाई कोर्ट एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर राजस्थान हाई कोर्ट जाएंगें.उन्होनें झारखंड हाईकोर्ट से ट्रांस्फर करने का अनुरोध किया था. जिसकी सुप्रीम कोर्ट कॉल्जियाम ने अनुसंसा की. एस चंद्रशेखर 2 दिन पहले झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाए गए थे. उन्होनें दूसरे हाईकोर्ट में अपना ट्रांसफर करने का सुप्रीम कोर्ट कोल्जियम से आग्रह किया था. 29 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी.वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में हुई कॉल्जियाम की बैठक में फैसला लिया गया है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी गई है.