पूर्णिया- बिहार के पूर्णिया से बड़ी खबर आई है जहां पुलिस ने इंटरनेशनल फंडिंग से जुड़े मामले में अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन पाकिस्तानी एजेंटों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने अपराधियो के पास से कुल 5 सीम कार्ड, 96 हजार कैश, 6 मोबाइल फोन और 6 बैंक खातों के साथ एक बोलेरो बरामद किया है. पकड़े गए तीनों साइबर फ्रॉड पाकिस्तान में बैठे हैंडलर के एजेंट के रूप में काम करते थे. जिन्हें फंडिंग की गई रकम में से 5 फीसदी हिस्सा मिलता था. पाकिस्तान में बैठे हैंडेलर की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.
बताया जा रहा है रकम पाकिस्तान वाया नेपाल के बैंक अकाउंट के जरिए अररिया के रहने वाले इन तीनों अपराधियों के अकाउंट में भेजी जाती थी. एक साल में 50 लाख की इंटरनेशनल फंडिंग पाकिस्तान से की गई. पकड़े गए तीनों आरोपी अररिया जिले के रहने वाले हैं. पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.
मामले में पुलिस ने बताया की सभी लोग साइबर फ्रॉड के काम से जुड़े हुए थे. बीते दिन एक व्यक्ति से मोबाइल छीनकर उसके यूपीआई से ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से कुछ खरीदारी की थी. शिकायत के चलते इन्हें गिरफ्तार किया गया. जब इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो इनके पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है. इनके अकाउंट में पाकिस्तान से आए लगभग 50 लाख रुपये हैं. इन रुपयों को नेपाल से ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया था. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)