सहारनपुर- यूपी के सहारनपुर में एक युवक की सेल्फी लेने के दौरान 70 फीट ऊंचे पूल से गिरने से मौत हो गई.युवक को नीचे गिरता देख आसपास के स्थानीय लोग उसके पास पहुंचे और उसे पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया.
मामले में युवक के मौसेरे भाई ने बताया कि उसने उसे पुल पर सेल्फी लेने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना और सेल्फी लेने के लिए पुल पर चढ़ गया. सेल्फी लेने के दौरान उसका पैर ओवर ब्रिज की सतह से फिसल गया और वह करीब 70 फीट ऊंचाई से नीचे जा गिरा.
बताया गया कि जिले के चिलकाना थानाक्षेत्र के औरंगजेबपुर गांव का 24 वर्षीय मुजीम मुबारिकपुर में अपने मामा की बेटियों की शादी में शामिल होने आया था. गुरुवार शाम वह अपने मौसेरे भाई नासिर के साथ गांव लाखनौर स्थित सहारनपुर बाईपास हाईवे के ओवर ब्रिज पर सेल्फी लेने के लिए पहुंच गया. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधा पुल से नीचे आ गिरा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)