पटना- CM नीतीश कुमार इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए है. बिहार की पूरी राजनीति इस वक्त नीतीश कुमार के आस-पास ही घूम रही है. नीतीश कुमार द्वारा लिया गया कुछ फैसले और कुछ बयान ऐसे है जिसके कारण वो लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं.
इस बीच जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने बिहार में हल्ला किया कि नीतीश विपक्षी गठबंधन INDIA का प्रधानमंत्री फेस होंगे, लेकिन उन्हें संयोजक तक नहीं बनाया गया. उन्हें कोई तरजीह तक नहीं दी गई.
प्रशांत किशोर ने कहा कि वह सिर्फ 42 विधायकों वाले MLA की पार्टी को चला रहे हैं. नीतीश कुमार को 75 साल की उम्र में पूछ कौन रहा है. उन्होंने कहा कि जैसे पिक्चर के अंत में 5 मिनट मार-धाड़ होती है, ठीक उसी तरह नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन का क्लाइमेक्स चल रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पीके ने कहा कि देश में सबसे बड़ी विपक्ष पार्टी कांग्रेस है, कांग्रेस अपना नेता छोड़कर इनको क्यों पीएम बनाएगी. दूसरे नंबर पर तृणमूल है, तीसरे नंबर पर डीएमके है. तो ये पार्टियों नीतीश को अपना नेता क्यों मानेंगी. उन्होंने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि आप गठबंधन में ऐसी कौन सी नई चीज ला रहे हैं, जो दूसरे नहीं ला सकते हैं. नीतीश मुख्यमंत्री के के जिस पद पर बैठे हैं, वो भी नहीं बचने वाला है. लोकसभा का चुनाव होने दीजिए, नीतीश कुमार की राजनीतिक कहानी का अब अंत आ गया है. नीतीश के जीवन का पटाक्षेप चल रहा है.