पटना- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं. यहां अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया। भारत माता की जय के नारों के साथ उन्होंने लोगों को संबोधित करना शुरू किया. अपने सम्बोधन में अमित शाह ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलै और छठ मईया से प्रार्थना की कि बिहार नीतीश कुमार से मुक्त हो जाये.
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने सबसे पहले बिहार की जनता को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी. इसके बाद बिहार सरकार पर हमला बोला . कहा, मैं छठ मईया से प्रार्थना करता हूँ, कि आने वाले समय में बिहार जंगलराज से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो। उन्होंने कहा कि आपने हमें जब जब जनादेश दिया, पलटू राम ने पलटी मारकर जनादेश का द्रोह किया. आपने लालू जी के जंगलराज के खिलाफ वोट दिया था, लेकिन पलटू राम प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार के जनादेश के खिलाफ धोखा दिया. बिहार को जंगलराज की, गुंडाराज की भेंट पर चढ़ाने का काम नीतीश कुमार ने किया है
वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से शाह ने कहा, धारा 370 खत्म होने के बाद कश्मीर में किसी को भी कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई है. नीतीश कुमार को शर्म आनी चाहिए उन्होंने लालू प्रसाद के खिलाफ राजनीति की और आज लालू प्रसाद की गोदी में जाकर बैठ गए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अमित शाह ने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि 2024 में 40 की 40 सीटें मोदी जी की झोली में डाल दीजिए. 2014 में बिहार की जनता ने मोदी जी को 31 सीटें दी और 2019 में 39 सीटें दी। इस बार 24 में 1 की कमी रह गई है इसीलिए 40 की 40 सीटें मोदी जी की झोली में डाल दीजिए। गृहमंत्री ने कहा, इससे भी बड़ी विनती है कि इस बार 2025 में कमल सरकार बनानी है.