पटना- इजराइल-फिलिस्तीन विवाद पर भारत सरकार के स्टैंड को लेकर लालू यादव ने केंद्र की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि केंद्र विदेश नीति के साथ खिलवाड़ करना बंद करे।
लालू यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा – यह पहली बार है जब भारत ने मानवता, युद्ध विराम और विश्व शांति के विषय पर सबसे आगे रहने के बजाय ढुलमुल रवैया अपनाया. केंद्र सरकार भारत की विदेश नीति के साथ खिलवाड़ बंद करें. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशील नीति हमारी विदेश नीति का ध्वज होना चाहिए.
बता दें कि इजराइल-हमास युद्ध के 20 दिन से अधिक बीत जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र में गाजा में मानवीय आधार पर संघर्ष विराम का प्रस्ताव पेश किया गया। इस प्रस्ताव के समर्थन में 120 वोट पड़े और विरोध में सिर्फ 14 वोट पड़े। वहीं, भारत कनाडा जर्मनी और ब्रिटेन समेत 45 देशों ने वोटिंग से खुद को बाहर रखा।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)