रांची- बीते एक दो दिनों से राजधानी रांची सहित पूरे देश में प्याज की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है. व्यापारियों ने बताया कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बाजार में ही प्याज की कीमत 55 से 59 रुपया प्रति किलो है. जिसके कारण रांची के बाजार में पहुंचने के बाद यह 62 रुपए प्रति किलो तक बेचे जाएंगे.
व्यापारियों ने कहा कि अगले एक महीने तक प्याज की कीमत में खासी बढ़ोतरी होगी. झारखंड के संदर्भ में व्यापारियों ने बताया कि यहां पर पलामू और लातेहार क्षेत्र में होने वाले लोकल प्याज की वजह से झारखंड के लोगों को अन्य राज्यों की तुलना में थोड़ी राहत जरूर देखने को मिलेगी. कारोबारियों की मानें तो पिछले दो-तीन साल में प्याज के दाम में खासी बढ़ोतरी नहीं हुई थी. किसानों को प्याज के अच्छे दाम नहीं मिले इसीलिए इस वर्ष किसानों ने प्याज की खेती नहीं की. वहीं कई लोगों ने बताया कि पिछली फसल के दौरान अत्यधिक बारिश हुई थी, इस वजह से भी प्याज का उत्पादन भी काफी कम हुआ है. कई एकड़ में लगी प्याज अत्यधिक बारिश की वजह से खराब हो गई.
व्यापारियों ने यह भी कहा कि दुर्गा पूजा और पितृ पक्ष के बाद प्याज की मांग अचानक बढ़ गई और बाजार में प्याज की मात्रा काफी कम है. वहीं, सब्जी खरीदने वाले लोगों ने कहा कि अगर प्याज के दाम बढ़ेंगे तो लोगों को किलो की जगह ग्राम में प्याज खरीदना होगा जो कहीं ना कहीं मुंह के स्वाद को तो असर करेगा ही साथ ही लोगों के बजट को भी प्रभावित करेगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)