मुजफ्फरपुर- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज थम गया. . शाम पांच बजे प्रचार थमने से पहले एनडीए के कई बड़े नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं। इसी बीच मुजफ्फरपुर के पारू में चिराग पासवान की जनसभा में भारी हंगामा हो गया।
सभा के दौरान लोगों के बीच कहासुनी बढ़ी और देखते ही देखते भीड़ ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं। माहौल बिगड़ने के बाद भीड़ ने सुरक्षा घेरे को तोड़कर चिराग पासवान के मंच तक पहुंचने की कोशिश की।
जानकारी के अनुसार, पारू में चिराग पासवान की सभा सुबह 11 बजे शुरू होनी थी, लेकिन वे करीब पांच घंटे की देरी से शाम 4 बजे पहुंचे। लंबे इंतजार से नाराज़ भीड़ बेकाबू हो गई। इस अफरातफरी के बीच चिराग पासवान ने सिर्फ 5 मिनट का भाषण देकर सभा समाप्त कर दी।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)








