बिहार- आज से बिहार में पहले चरण का चुनाव प्रचार थम गया है. मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी रोहतास में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने बिहार में सरकार बदलने की अपील की और भाजपा व योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान भी किया।
अखिलेश यादव ने चुनावी सभा में कहा की बिहार के लोग इस बार बिहार में अगर सरकार बदल देंगे तो अगली बार अभी-अभी उत्तर प्रदेश की सरकार बदल देंगे। उन्होंने दिनारा के राजद प्रत्याशी राजेश यादव के लिए वोट मांगा तथा बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
तंज कसते हुए कहा की लखनऊ वाले को वह अच्छी तरह से जानते हैं और बिहार में जब सरकार बदलेगी तो यूपी में भी सरकार बदलेगी और जब यूपी में सरकार बदलेगी तो उनका बुलडोजर भी हम लोग छीन लेंगे। क्योंकि बुलडोजर में दिमाग नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में भाजपा की हार होगी और बिहार से भाजपा को भगाने की जरूरत है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज बिहार में बेरोजगारी तथा भाजपा को भगाने का चुनाव है।
आज बिहार से गरीबी तथा भाजपा को हटाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन लोगों ने अवध में भाजपा को हराया। वैसे ही बिहार में भी संप्रदाय की राजनीति करने वालों को बाहर करने की जरूरत है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दे कि अखिलेश यादव ने इस दौरान तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनने के लिए युवाओं से अपील की तथा कहा की पुराने लोगों को ठीक से मोबाइल चलाना नहीं आता, उन्हें सोशल मीडिया और रील बनाने नहीं आता। लेकिन हमारे आज के नवयुवक सब जानते हैं। ऐसे में उन्हें आगे बढ़कर तेजस्वी को सीएम बनाना चाहिए।








