समस्तीपुर- बिहार में पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है. समस्तीपुर जिले में एएसआई पर एक युवक को हॉस्टल की तीसरी मंजिल से नीचे फेंकने का आरोप लगा है. मामला दलसिंहसराय थानाक्षेत्र के रामपुर जलालपुर का है. घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर आये बिहार पुलिस के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर का वार्ड संख्या 21 निवासी मनीष कुमार से सोमवार शाम किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.
ग्रामीणों का आरोप है कि, पहले ASI ने चौक पर मनीष की पिटाई की और फिर जबरन कॉलेज परिसर के छात्रावास में ले गया. छात्रावास के कमरे में मनीष को लाठी और पिस्टल के बट से पीटा गया. इसी बीच उसने पिस्टल से वार कर मनीष का दांत तोड़ दिया और बाद में उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. जिससे मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण कॉलेज गेट पर पंहुचकर हंगामा करने लगे. घटना की सूचना के बाद डीएसपी विवेक कुमार शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले को शांत कराया गया और घायल मनीष को अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया गया.
जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. आरोपी एएसआई को लेकर अभी पुलिस जांच में जुटी है. सूत्रों के अनुसार कॉलेज परिसर व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.








