पटना- चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के ‘वोट ना देने दें’ बयान पर नोटिस भेजकर जवाब मांगा।। दरअसल सोमवार को ललन सिंह ने जेल में बंद अनंत सिंह के लिए रैली और रोड शो किया।
ललन सिंह ने कहा, “यहां कुछ नेता है जिनको चुनाव के दिन निकलने मत दीजिएगा। घर में ही बंद कर दीजिएगा। जब हाथ-पैर जोड़ें तो कहिएगा हमारे साथ चलकर वोट दीजिए और घर में बैठिए।”
इस स्पीच के बाद RJD ने आरोप लगाया कि ललन सिंह गरीबों को वोट डालने से रोक रहे हैं। JDU ने इस आरोप को गलत बताया। इसके बाद चुनाव आयोग (EC) में शिकायत की गई। इस पर EC ने ललन सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भी बड़ी कार्रवाई हुई है. जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के समर्थन में प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर पटना पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज किया है.
पटना पुलिस के अनुसार, दोनों नेता केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मोकामा में रोड शो किया. इस दौरान प्रचार में अनुमति से ज्यादा गाड़ियों की संख्या 48 थी, जिसे चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया.
बता दें दुलारचंद यादव की हत्या मामले में मोकामा से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल वे पटना के बेऊर जेल में हैं. शनिवार 1 नवंबर की देर रात बाढ़ से अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अनंत सिंह के जेल जाने के बाद मोकामा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार की कमान खुद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने थाम ली है. इसी क्रम में सोमवार को उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मोकामा में प्रचार कर रहे थे.








