रांची- आर्मी सहित कई केंद्रीय दफ्तर में नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को रांची से गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस और रांची पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से की गई है.
दरअसल, राजधानी रांची में एक बड़ा गिरोह आर्मी, रेलव, केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी के नाम पर ठगी को अंजाम दे रहा था. इस मामले की तफ्तीश कर रही लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस को जानकारी मिली कि यह सारा नेटवर्क झारखंड की राजधानी रांची से चल रहा है.
इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए आर्मी इंटेलिजेंस के अफसरों ने रांची पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस और रांची पुलिस के संयुक्त अभियान में ठगी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
रांची पुलिस के अनुसार गिरोह के द्वारा रांची के बरियातू के रहने वाले अभिषेक कुमार से 37 लाख रुपये की ठगी की गई. जांच में अब तक गिरोह के द्वारा लगभग 1.2 करोड़ की ठगी की बात सामने आई है.
गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे Military Engineering Service (MES), Indian Railway और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर अब तक कई लोगों से लगभग 1.2 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)








