पटना- चुनाव आयोग की तरफ से बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पिछले दिनों आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदनों की बाढ़ आ गई थी। अब इस बीच पटना जिले से आवासीय प्रमाण पत्र को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है।
दरअसल, पटना जिले के मसौढ़ी अंचल कार्यालय से यह आवासीय प्रमाण पत्र जारी किया गया है। एक कुत्ते की तस्वीर वाला निवास प्रमाण पत्र, जिसमें पिता-कुत्ता बाबू” और मां का नाम-कुतिया देवी लिखा था.
यह आवासीय प्रमाणपत्र इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रमाण पत्र के वायरल होने के बाद जिले के आला अधिकारियों की इसकी जानकारी मिली। जिला प्रशासन ने डॉग बाबू के नाम से बनाए गए निवास प्रमाणपत्र को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जिला प्रशासन ने प्रमाणपत्र बनवाने वाले आरोपियों और जारी करने वाले पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।








