बिहार- बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट से अगस्त 2025 में हवाई सेवाएं शुरू होने की संभावना है। पूर्णिया शहर से सटे चूनापुर में निर्माणाधीन सिविल एनक्लेव का कार्य तेजी से जारी है। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें इस परियोजना को समय पर पूरा करने के प्रयास में जुटी हैं।
गुरुवार को बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई, जिसमें अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में रनवे रोड, एप्रोच रोड और मुख्य मार्ग के एलायनमेंट जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई। अधिकारियों को अगस्त 2025 तक सभी निर्माण कार्य पूरे करने का निर्देश दिया गया है।
पूर्णिया एयरपोर्ट चालू होने के बाद सीमांचल, कोसी समेत बिहार के 13 जिलों को हवाई कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। इससे न सिर्फ परिवहन की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि सीमांचल जैसे पिछड़े इलाकों की आर्थिक तरक्की का मार्ग भी खुलेगा। पटना, गया और दरभंगा के बाद यह बिहार का चौथा पूर्ण कार्यशील एयरपोर्ट होगा, जहां से वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन संभव होगा।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)