रांची- रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र स्थित तस्लीम महल के पास एक घर में लगी भीषण आग की वजह से काफी नुकसान हुआ है. आग की वजह से कई इलेक्ट्रिक वाहन जलकर राख हो गए हैं.
जानकारी अनुसार, रांची के मेन रोड के रहने वाले योहान सुलेमान के घर में आग लगी, जिसके कारण काफी नुकसान हुआ है. इस आग में ऑटो और स्कूटी सहित आधा दर्जन इलेक्ट्रिक वाहन जल कर स्वाहा हो गए.
हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा ने बताया कि अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने के दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसकी वजह से आग लगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की सुबह होटल केन वाली गली से अचानक धुंआ निकलता देख सब वहां दौड़ कर पहुंचे तो देखा कि घर में आग लगी हुई है. स्थनीय लोगों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन आग की लपटें लगातर तेज होती गईं.
दमकल के वाहनों के पहुचने से पहले ही घर को काफी नुकसान हो चुका था. पास में ही खड़े आधा दर्जन वाहन भी आग की लपेटे में आकर बर्बाद हो गए. अग्निशमन विभाग के दस्ते ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)