डेस्क- मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. पति राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस आज यानी सोमवार को ही राजधानी शिलांग लेकर जाएगी.
शिलांग पुलिस आज शाम तक सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद मजिस्ट्रेट के घर पर आरोपी महिला सोनम रघुवंशी की 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड के लिए अर्जी देगी. इसके बाद मजिस्ट्रेट से ट्रांजिट रिमांड की अनुमति मिलते ही शिलांग पुलिस देर रात सोनम को लेकर रवाना हो जाएगी.
उल्लेखनीय है कि शिलांग हनीमून केस और राजा रघुवंशी मर्डर केस में इंदौर और मेघालय पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है. राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसमें राज कुशवाह, विक्की ठाकुर और आनंद का नाम शामिल है. वहीं, इस केस की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की पुलिस की गिरफ्त में है.
अब तक पुलिस की छानबीन में पता चला कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड आरोपी राज कुशवाह था, जो मेघालय में फोन के जरिए सोनम रघुवंशी के साथ लगातार संपर्क में बना हुआ था. पुलिस ने इस मामले में कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स के आधार पर राज कुशवाह को ट्रेस करके पकड़ लिया है.