डेस्क- पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज, अंजी केबल ब्रिज और कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उद्घाटन के बाद पीएम ने ट्रेन के इंजन में बैठ कर ब्रिज का निरीक्षण भी किया।
पीएम के साथ इस दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद रहे। इस ब्रिज के उद्घाटन से अब कश्मीर घाटी पूरे साल के लिए देश के बाकी हिस्से जुड़ी रहेगी। इससे पहले सर्दियों के दिनों में बर्फबारी के कारण रोड बंद रखनी पड़ती थी।
इस ब्रिज के बन जाने के बाद जम्मू से श्रीनगर जाना आसान हो गया है। इससे पहले सड़क मार्ग के जरिए श्रीनगर से कटरा जाने में 10 घंटे का समय लगता था जोकि अब घटकर 3 घंटे रह गया है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
माना जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट सेना के लिए बहुत अहम है। रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो सामरिक दृष्टि ये ब्रिज बहुत महत्वपूर्ण है। इससे हमारी सेनाओं के पास समय पर रसद सामग्री और हथियार पहुंच सकेंगे। रेल कनेक्टिवटी के कारण सेना का मूवमेंट भी तेजी से हो सकेगा।