दरभंगा- कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिन के दौरे पर बिहार पहुंचे. राहुल गांधी दरभंगा में हैं, शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी को दरभंगा के मोगलपुरा स्थित आंबेडकर कल्याण छात्रावास में दलित छात्रों से संवाद करना था. लेकिन इसकी अनुमति प्रशासन ने नहीं दी थी.
काफिला रोके जाने के बावजूद राहुल गांधी आंबेडकर छात्रावास गए. काफिला रोके जाने के बाद राहुल गांधी अपने वाहन से बाहर निकल आए और पैदल ही दलित छात्रों से संवाद के लिए निकल पड़े.
दलित छात्रों से संवाद करते हुए राहुल गांधी ने वहां मौजूद छात्रों का हाल पूछा और कहा कि आपसे मिलने के लिए दिल्ली से आया हूं. उन्होंने कहा कि मेरा मकसद है कि आपसे बात करूं. मेरे दिल में जो है, वह आपसे कहूं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
राहुल गांधी ने कहा कि प्रशासन ने मुझे रोका. आपको रोका जाता है, दबाया जाता है. पेपर लीक किया जाता है. राहुल गाँधी ने एक दलित छात्र से संवाद किया और उसके बाद आंबेडकर छात्रावास से बाहर निकल आए.
राहुल गांधी ने आंबेडकर हॉस्टल जाने से रोके जाने का वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि बिहार में NDA की डबल इंजन धोखेबाज सरकार मुझे आंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि संवाद कब से अपराध हो गया? राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा कि नीतीश जी आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छिपाना चाहते हैं?
अब इसे लेकर दरभंगा प्रशासन एक्शन के मोड में है. दरभंगा के जिलाधिकारी ने कहा है कि राहुल गांधी ने सीआरपीसी की धारा 163 का उल्लंघन किया है. इसके लिए एक्शन होगा. गेट पर कांग्रेस के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया, नारेबाजी करने लगे.