डेस्क- पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. मंगलवार रात भारत की तरफ से पाकिस्तान में बड़ी एयरस्ट्राइक की गई. इस ऑपरेशन को भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना और भारतीय नौसेना तीनों ने मिलकर अंजाम दिया.
ऑपरेशन सिंदूर’ को देशवासियों ने सपोर्ट करते हुए भारतीय सेना की जांबाजी को सलाम किया है. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने भी सेना द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के सफल होने पर खुशी जताई है. सबने जय हिंद के नारे लगाते हुए इंडियन आर्मी को सलाम किया है.
फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने लिखा- हमारी प्रार्थनाएं सेना के साथ है. एक राष्ट्र, हम साथ में खड़े हैं. जय हिंद वंदे मातरम। एक्ट्रेस निमरत कौर ने इंस्टा पर ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्ट करते हुए लिखा- हम अपनी सेना के साथ हैं. हमारा देश, एक मिशन, जय हिंद. परेश रावल, अनुपम खेर, विनीत कुमार सिंह और राहुल वैद्य का भी रिएक्शन सामने आया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सुपरस्टार रजनीकांत ने देश के इस साहसी कदम की सराहना करते हुए लिखा कि योद्धा की जंग शुरू हो चुकी है. मिशन पूरा होने तक रुकना नहीं है. पूरा देश आपके साथ. है.
जूनियर एनटीआर ने सेनाओं की सुरक्षा की कामना की और लिखा- ऑपरेशन सिंदूर में हमारे भारतीय सैनिकों की सुरक्षा और शक्ति के लिए प्रार्थना करते हैं. जय हिंद! प्रकाश राज ने सैन्य ताकतों की सराहना करते हुए लिखा कि भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम, भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)