पटना- पटना गया रेल खंड के तारेगना रेलवे स्टेशन के पास एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान धनरूआ थाना क्षेत्र के नासिरना चक गांव के मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है.
युवक की मौत से इलाके के लोग हैरान हैं. दरअसल, एक सप्ताह पूर्व ही मृतक की पत्नी की भी मृत्यु हुई है. दो मौतों के बाद घर में कोहराम मच गया है. जानकारी अनुसार, घरेलू कलह में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. इस बीच धक्का-मुक्की में पत्नी गिर गई. उसी दौरान उसका सिर फट गया और उसकी मौत हो गई.
वहीं लड़की के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर केस कर दिया था. इसी मानसिक तनाव में आकर आरोपी पति मिथिलेश कुमार ने शनिवार को आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद पूरा परिवार मर्माहत है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची धनरूआ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है. धनरूआ थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार ने बताया कि पति मिथिलेश कुमार पर दहेज को लेकर अपनी पत्नी की हत्या कर देने और फरार होने का आरोप था. इसके दो बच्चे भी हैं. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.