पटना- जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह पटना लाया गया. पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर सारण जिले स्थित पैतृक गांव नारायणपुर ले जाया गया जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सुपुर्दे-खाक किया गया.
इससे पहले शहीद के पार्थिव शरीर के गांव नारायणपुर तक जाने के क्रम में करीब दो किलोमीटर तक सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी थी. लोगों के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था. लोग लगातार ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय’ के नारे भी लगा रहे थे.
मौके पर शहीद के भाई मो. असलम ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा देना चाहिए.” वहीं, शहीद के बेटे इमरान रजा ने दुख भरे लहजे में कहा, “मुझे खबर मिली कि पापा घायल हुए हैं. उनसे बात हुई तो मैं पटना से रवाना हो गया, लेकिन वे देश के शहीद हो गए. मैं उनसे मिल भी नहीं पाया. ईद पर वे घर आए थे और हफ्ते भर पहले ही ड्यूटी पर वापस गए थे.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इमरान ने कहा कि, पाकिस्तान द्वारा धोखाधड़ी कर भारत के जवानों को मार दिया जा रहा है. जिससे कोई पत्नी अपने सुहाग खो रही है तो कोई पुत्र अपने पिता को खो रहा है. इमरान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब मिलनी चाहिए ताकि शहीदों की शहादत बेकार न जाए.