बेगूसराय- बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला जहां अपराधियों ने 6 साल की मासूम बच्ची को गोली मारकर घायल कर दिया. बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी के महाजी टोला की है.
बताया जाता है कि गोलीबारी से पहले अपराधियों ने कई लोगों को लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई की. उसके बाद बीस राउंड फायरिंग की. इस मामले में पुलिस ने मौके से पांच राउंड खोखा जब्त किया है. इस घटना में अपराधियों की मंशा बच्ची के पिता को गोली मारने की थी पर गोली चलाने के दौरान गोली बच्ची को लग गई. वह अपने दरवाजे के पास खड़ी थी.
पुलिस ने बताया कि भूसा ढोने के विवाद में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आगे बताया कि अपराधियों के द्वारा घर पर पहुंच कर लाठी डंडे से पिटाई की गई बाद मे ताबड़तोड़ बीस राउंड फायरिंग की गई. अपराधियों से उनका किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है.मामले की जांच की जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)