बांका- बिहार के बांका में दर्दनाक हादसा हुआ है.जहां हाई टेंशन तार की चपेट में आने से बस सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर बाराती झुलस गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा उस वक्त हुआ, जब बारातियों से भरी बस शादी समारोह से लौट रही थी. बस की छत पर भी कुछ लोग बैठे थे. रास्ते में ये लोग बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए. देखते ही देखते बस की छत पर करंट फैल गया और चीख-पुकार मच गई.
बताया जा रहा है कि बाराती बस में सवार थे लेकिन कुछ लोग तेज धूप से बचने के लिए बस की छत पर बैठ गए थे. भीषण गर्मी की वजह से छत पर बैठे बारातियों ने पलाश के फूलों की डालियां तोड़कर सिर पर रख ली थी, ताकि छांव मिल सके.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जब बस बारेकोल के पास से गुजर रही थी, तभी छत पर रखी गई डालियां ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार से छू गईं. देखते ही देखते बस की छत पर करंट फैल गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए.