मोतिहारी- मोतिहारी के रक्सौल में एक शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब शादी की रस्म निभा रही दुल्हन की भाभी को तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने उड़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा रक्सौल थाना के हरैया पेट्रोल पंप बाईपास पर हुआ. इस दुर्घटना में लड़की और उसके परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उत्तम पंडित की बेटी की शादी आज होनी थी, लेकिन शादी की रस्म निभाने के दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने परिवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रक्सौल सड़क मार्ग को जाम कर दिया और आगजनी की। लोग प्रशासन से जांच के साथ मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
पीड़ित महिला की रिश्तेदार रानी कुमारी ने बताया कि जब शादी की रस्म चल रही थी, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने परिवार को टक्कर मार दी, जिससे लड़की के भाभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लड़की के साथ चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)