डेस्क- पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश को संबोधित किया. राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “हम सभी ने पिछले कुछ दिनों में देश की क्षमता और धैर्य को देखा है.
मैं सशस्त्र बलों, सेना, खुफिया एजेंसी और वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं. “आज मैं इस शौर्य, पराक्रम और साहस को हमारे देश की हर मां को, देश की हर बहन को और देश की हर बेटी को समर्पित करता हूं.”
राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”हमने भारतीय सेना को आतंकवादियों का सफाया करने की पूरी आजादी दी है और आज हर आतंकवादी, हर आतंकी संगठन जानता है कि ‘की हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पीएम ने आगे कहा- PAK की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने उसके सीने पर वार किया’ ‘बौखलाहट में PAK ने हमारे आम लोगों, मंदिर-गुरुद्वारों और सेन्य ठिकानों को निशाना बनाया.
उन्होंने कहा, आतंकियों ने बहनों का सिंदूर उजाड़ा, हमने आतंक का हेडक्वार्टर उड़ा दिया’. PAK में भारत के हमले से आतंक की इमारतें ही नहीं, उनका… हौसला भी थर्रा गया.
उन्होंने कहा, न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत। हम आतंक पर वार करते रहेंगे. युद्ध के मैदान पर हमने पाकिस्तान को हमेशा धूल चटाई है. ऑपरेशन सिंदूर ने इसे नया आयाम दिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पीएम ने कहा, दुनिया ने हमारे स्वदेशी हथियारों की धमक भी देखी है.ये युग युद्द का नहीं लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है. पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान सरकार…ये गठबंधन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा.
पीएम मोदी ने कहा, भारत का मत एकदम स्पष्ट है कि टेरर और टॉक एकसाथ नहीं हो सकते हैं. ट्रेड और टेरर एक साथ एक साथ नहीं चल सकते हैं. पानी और खून भी एसकसाथ नहीं बह सकते हैं.