चाईबासा- पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा के जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में एक जवान घायल हो गया. बताया जा रहा है कि जवान को गंभीर चोटें आई हैं. बेहतर इलाज के लिए जवान को हेलीकॉप्टर से रांची एयरलिफ्ट किया गया है.
जानकारी अनुसार, पश्चिमी सिंहभूम जिला के जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम राधा पोड़ा के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मंगलवार सुबह लगभग 10.25 बजे मुठभेड़ हुआ.
पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक अशुतोष शेखर ने बताया कि इस मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया, जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ 134 बटालियन के एसआई सुबोध कुमार जख्मी हो गये. फिलहाल जख्मी जवान की स्थिति स्थिर है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)