पटना- बिहार में अपराध के मामलों पर सियासी दंगल शुरू हो गया है. होली के दौरान मर्डर और पुलिस पर हुए जानलेवा हमलों का मामला विधानसभा में भी गरमाया रहा. इधर, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने होली पर हुई अपराध की घटनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस पर हमले के 10 मामले आए हैं.
होली में कानून व्यवस्था को लेकर एडीजी ने रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने बताया कि अररिया, जहानाबाद, पटना, मुंगेर और भागलपुर में पुलिस पर हमले हुए. दो साथियों को हमने खो दिया.
एडीजी ने बताया कि अररिया 1, मुंगेर में 2, पटना में 2, भागलपुर में 1, मधुबनी में 1, नवादा समस्तीपुर और जहानाबाद में भी एक-एक मामले पुलिस पर हमले के आए. अररिया और मुंगेर में मामले गंभीर रहे जहां दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने कहा कि अपराधी अगर मुड़कर पुलिस को कट्टा दिखायेंगे और गोली चलाएंगे तो पुलिस भी गोली से जवाब देगी. एक हफ्ते के अंदर पुलिस पर हमले के सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे.