रांची- राजधानी रांची के नामकुम में हुई हिंसा और एक युवक की मौत के बाद रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रांची पुलिस ने घटना में शामिल पांच महिलाओं सहित 15 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रांची पुलिस के द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार कुल 15 लोगों को जेल भेजा गया है. जिनमे पांच महिलाएं है.गिरफ्तार आरोपियों में ये शामिल है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें, अनिल यादव, कृष कुमार, विशाल कुमार, रोहित कुमार, रोहन कुमार, सुनील राय, दीपक कुमार राय, रंजीत यादव, सुमित कुमार, मीना देवी, राधा कुमारी, पूनम देवी, खुशी कुमारी, ममता देवी शामिल हैं.
पूरा मामला 14 मार्च की शाम से जुड़ा हुआ है. 14 मार्च की शाम नामकुम रेलवे स्टेसन के पास स्थित एक शराब दुकान के सामने कुछ युवकों की आपस मे लड़ाई हो गई. जिसके बाद काफी मारपीट हुई, हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला संभाल लिया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मारपीट करने वाले लोगों में जोरार बस्ती के और नामकुम खटाल के लोग शामिल थे. लेकिन यह विवाद थमा नहीं और शनिवार को जोरार बस्ती के लोगों ने खटाल इलाके में हमला बोल दिया. जिसके बाद एक बार फिर दोनो पक्षो में जमकर मारपीट हुई.
इस मारपीट में दोनों ही तरफ के कई लोग घायल हुए. मामले की जानकारी मिलने के बाद जब भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची तो कुछ लोगों ने उन पर भी पथराव किया. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)