पलामू- होली की पार्टी के दौरान पलामू में दो पड़ोसियों के बीच विवाद के बाद एक व्यक्ति को घर में घुसकर गोली मार दी गई. गोली लगने के बाद गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया गया है.
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किया है. यह घटना पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के निमिया की है.
जानकारी अनुसार, रविवार को देर रात निमिया में होली को लेकर पड़ोसियों के बीच पार्टी चल रही थी. इसी पार्टी में धीरेंद्र कुमार सिंह और विजय कुमार सिंह नामक व्यक्ति के बीच विवाद हो गया था. विवाद के बाद विजय कुमार सिंह अपने घर गया और हथियार लेकर धीरेंद्र कुमार सिंह के घर पहुंचा और उसे गोली मारकर घायल कर दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
गोली धीरेंद्र कुमार सिंह के पीठ में लगी है. उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया है.
पाटन के थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि मौके से विजय कुमार सिंह और रंजीत कुमार सिंह नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फायरिंग की घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है.