अमृतसर- अमृतसर के खंडवाला स्थिति ठाकुरद्वारा मंदिर में विस्फोट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनो की गिरफ्तारी बिहार के मधेपुरा से हुई है.
जानकारी देते हुए कमिश्नर जीपीएस भुल्लर ने कहा, तीन लोगों को बिहार के मधेपुरा से भारी मात्रा में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया- तीनों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वो नेपाल भागने की तैयारी में थे.
”जीपीएस भुल्लर ने बताया- “तीनों आरोपियों से पूछताछ और जांच के दौरान पता चला कि यह पूरा नेटवर्क करदीप यादव नामक व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा था. मामले में करदीप यादव, साजन सिंह और मुकेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गे है. इन लोगों के बब्बर खालसा से संबंध हैं. उम्मीद है कि गिरफ्तारी के बाद कई चीजें सामने आएंगी. फोरेंसिक साइंस इस पर अपनी रिपोर्ट देगी.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
गिरफ्तार तीनों आरोपियों को बिहार से पंजाब लाया जा रहा है. ये लोग ग्रेनेड सप्लाई कर रहे थे. इनके ठिकानों की जानकारी भी मिल गई है. तीन से सख्ती के साथ पूछताछ की जाएगी.
बता दें कि शुक्रवार को ठाकुरद्वारा मंदिर में अपराधियों ने ग्रेनेड से हमला किया था. विस्फोट इतना जोरदार था कि मंदिर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और खिड़कियों के शीशे टूट गए. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इससे अमृतसर के खंडवाला क्षेत्र के निवासियों में दहशत फैल गई है.