वैशाली- बिहार के वैशाली में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक SI की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान नालंदा जिले के चिकसौरा योगीपुर मलवान गांव निवासी देवेंद्र प्रसाद अशोक के 31 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि एसआई रवि कुमार नालंदा से बेतिया में अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी उनकी बुलेट बाइक गोरौल ओवर ब्रिज के निकट अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिस वजह से वह गिर गए और सड़क घर्षण के कारण उनकी बुलेट बाइक में आग लग गई. हादसे में एसआई बाइक से काफी दूर जाकर गिरे.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गोरौल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. घटना की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में एसआई रवि कुमार की मौत हो गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटना की सूचना पर गोरौल थाना के अपर थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार और अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.