यूपी- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के बीबी नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के बीच लड़की ने खुदकुशी कर ली है. आरोप है कि लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. जान देने से पहले उसने सुसाइड नोट में अपनी पूरी कहानी लिखी है. पुलिस ने आरोपी और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अपने पड़ोस के गांव के एक लड़के राकेश शर्मा से प्यार करती थी. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी था. इस दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया था. इसी बीच लड़की की शादी उसके परिजनों ने कहीं और तय कर दी.
उसकी शादी 3 मार्च को होनी थी. ये बात पता चलते ही उसका प्रेमी शादी का विरोध करने लगा. उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी किया. इसके बदले उसने पीड़िता से कई बार पैसे भी लिए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इधर शादी की तारीख नजदीक आता देख आरोपी राकेश शर्मा ने अपने प्रेमिका के मंगेतर को फोन कर दिया. उसने अपनी पूरी प्रेम कहानी उसे सुना दी. इससे गुस्साए मंगेतर ने ये शादी तोड़ दी. इस वजह से पूरा परिवार परेशान हो गया.
शादी की सारी तैयारी हो गई थी. लेकिन इस तरह शादी टूटने से लड़की टूट गई. उसने घर में रखे थिनर को अपने शरीर पर डालने के बाद खुद को आग के हवाले कर दिया. उसे स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद मेरठ लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.
मृतका के पिता रामकिशन ने बताया कि बेटी से उसने ब्लैकमेल करके 50 हजार रुपए लिए थे. उसके बाद भी पैसे मांगता रहता था. जब उसे पैसे नहीं मिले तो उसने होने वाले दामाद को भी फोन कर दिया. बेटी की शादी टूट गई. जिसके कारण उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. पुलिस ने फिलहाल कार्रवाई करते हुए आरोपी की माँ को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आरोपी फरार है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)