पलामू- प्रयागराज में कुंभ में हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या अब तक 35 से 40 हो चुकी है। इसमें पलामू की एक महिला की मौत भी हो गई है. मृतक महिला की पहचान गायत्री देवी के रूप में हुई है जो पलामू के नावा बाजार थाना क्षेत्र के राजहरा गांव की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि मृतक महिला गायत्री देवी का बेटा कुंभ की सुरक्षा में तैनात है.
गायत्री देवी अपने पति के साथ 27 जनवरी को कुंभ स्नान के लिए पलामू से रवाना हुई थीं. मंगलवार की देर रात प्रयागराज में हुई भगदड़ में गायत्री देवी की भी मौत हो गई है. गायत्री देवी का शव लेकर उनके परिजन पलामू के लिए रवाना हो गए हैं. बुधवार की देर रात गायत्री देवी का शव पलामू पहुंचेगा और पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
राजहरा के मुखिया चंदन कुमार ने बताया कि गायत्री देवी का बेटा सेना में जवान है और प्रयागराज में ही तैनात है. गायत्री देवी अपने पति के साथ कुंभ स्नान के लिए गई हुई थीं, कल रात जब भगदड़ मची उसमें उनकी मौत हो गई है. उनका शव देर रात तक गांव में पहुंचेगा. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. रिश्तेदार एवं अन्य परिजन घर पर पहुंच गए है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें देर रात प्रयागराज के संगम नोज पर भगदड़ मच गई, जिसमे कई श्रालुओं की जान चली गई और कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.