गुमला- झारखंड में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. मंत्री के काफिले में चल रही 3 गाड़ियां आपस में टकरा गयीं. दुर्घटना में प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत 5 लोग घायल हो गये हैं. दुर्घटना गुमला के बसिया प्रखंड में हुई.
जानकारी अनुसार, कृषि सहकारिता एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बसिया दौरे पर जा रहीं थीं. जोलो जाने के दौरान मंत्री के काफिले में चल रही 3 गाड़ियां आपस में टकरा गयीं. इस दुर्घटना में बसिया की प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सुप्रिया भगत समेत कुल 5 लोग घायल हो गये.
बताया जा रहा है कि काफिले में गाड़ियों की लंबी कतार थी. इसी दौरान तुकई गांव स्थित स्कूल के समीप आगे जा रही एक कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. स्विफ्ट डिजायर के चालक को भी अचानक ब्रेक लगाना पड़ा. इसी दौरान तेज रफ्तार में चल रही बसिया बीडीओ की कार ने सामने वाली कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन क्षत्तिग्रस्त हो गये.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
काफिले में शामिल सभी गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज थी. यही वजह है कि ब्रेक लगाने के बावजूद कारों ने एक-दूसरे को टक्कर मार दी. हालांकि, मंत्री की गाड़ी आगे थी, इसलिए उनकी कार को कोई नुकसान नहीं हुआ.