डेस्क- नोएडा के सेक्टर 73 में डिप्रेशन की शिकार एक महिला ने बिल्डिंग की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग महिला को कूदने से रोकने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन महिला ने किसी की नहीं सुनी और छत से छलांग लगा दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मृतका की पहचान 32 वर्षीय पूजा के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मृतका पूजा डिप्रेशन की शिकार थी और उसका इलाज चल रहा था. उसका पति पेशे से इंजीनियर है.
बताया जा रहा है कि घटना के समय पूजा काफी देर तक बिल्डिंग की छत पर बैठी रही और नीचे खड़े लोग उसे कूदने से रोकने के लिए समझाते रहे. लेकिन पूजा ने किसी की बात नहीं मानी और छलांग लगा दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. हैरान करने वाली बात यह है कि गुरुवार को भी इसी बिल्डिंग से एक युवती ने कूदकर आत्महत्या की थी, जो डिप्रेशन की शिकार बताई जा रही थी. फिलहाल पुलिस दोनों घटनाओं की कड़ी जोड़ने और पूरी सच्चाई जानने के लिए जांच में जुटी हुई है. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है.