यूपी- प्रयागराज रेलवे मंडल ने मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 150 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है. यह ट्रेनें प्रयागराज के सभी नौ स्टेशनों से अलग-अलग दिशाओं में चलाई जाएंगी.
प्रयागराज रेलवे मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 150 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनमें से अधिकतर ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से चलेंगी. अन्य स्टेशनों से भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी और नियमित ट्रेनें अपने तय समय पर चलती रहेंगी.
उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने की उम्मीद है, जिनमें से 10-20 फीसदी श्रद्धालु ट्रेन से सफर करेंगे. रेलवे मंडल इस ऐतिहासिक भीड़ को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
रेलवे मंडल ने यात्रियों के लिए टिकटिंग और ठहराव की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए कलर-कोड आधारित टिकटिंग और शेल्टर व्यवस्था भी लागू की है.