हाजीपुर- हाजीपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे में दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी जिसमें कई लोग घायल हो गये हैं।
घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौक की है. बताया जाता है कि दोनों भाई बाइक से अपने घर लौट रहे थे तभी यह घटना हुई। बाइक ट्रक के पहिये के नीचे चला गया जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया. घटना के बाद ट्रक को छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मृतक के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों मृतक की पहचान जंदाहा थाना इलाका स्थित सलाहा गांव निवासी शंकर पासवान और बैजू पासवान के रूप में हुई है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)