रांची- झारखंड में पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. पुलिस ने पिछले 50 दिनों में चार हजार एकड़ से भी ज्यादा इलाके में अफीम की फसल नष्ट की है.
‘जीरो टॉलरेंस पॉलिसी’ के तहत दिसंबर महीने से चल रहे अभियान में खूंटी, रांची, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग, गढ़वा, लातेहार, चतरा और पलामू जिलों में सबसे बड़े पैमाने पर कार्रवाई हुई है.
इस अभियान के दौरान अब तक 30 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है. सबसे ज्यादा खूंटी जिले में अब तक 1,641 एकड़ जमीन पर लगी अफीम की फसलों पर पुलिस ने ट्रैक्टर चलाया है, जबकि पुलिस की कार्रवाई के बाद खुद ग्रामीणों ने 237 एकड़ में लगी फसल नष्ट की है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
रांची जिले में भी करीब 500 एकड़ में अफीम की फसल रौंदे जाने की सूचना है. सोमवार को रांची जिले की पुलिस ने तमाड़, बुंडू, राहे, नामकुम, अनगड़ा एवं दशम फॉल थाना क्षेत्र में एक साथ अभियान चलाया.
इस दौरान बुंडू थाना क्षेत्र में 18 एकड़, तमाड़ थाना क्षेत्र में 20 एकड़, दशम फॉल थाना अंतर्गत 3 एकड़, अनगड़ा में 10 एकड़, राहे में 3 एकड़ और रांची शहर से सटे नामकुम थाना क्षेत्र में पांच एकड़ इलाके में लगी अफीम की खेती को ट्रैक्टर और ग्रास कटर मशीन की मदद से रौंद दिया गया.