डेस्क- बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने दिल्ली के पूर्वांचल वोटरों से अपील की है कि समय रहते सावधान हो जाइए. ‘बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सेफ रहोगे. बंटना नहीं है. एकजुट रहना है’. हरिभूषण ठाकुर के इस बयान पर अब जेडीयू बयान दिया है. JDU ने कहा कि दिल्ली में यह नहीं चलेगा. दिल्ली में चुनाव का मुद्दा विकास है.
JDU प्रवक्ता अभिषेक झा ने हरिभूषण ठाकुर के बयान पर जवाब देते हुए दो टूक लहजे में कहा कि “दिल्ली में बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे के मुद्दे पर नहीं बल्कि विकास के मुद्दे पर NDA चुनाव लड़ रहा है. नीतीश के विकास मॉडल को पूर्वांचल के लोग पसंद करते हैं, जिसका लाभ एनडीए को होगा.”
अभिषेक झा ने यह भी साफ कह दिया कि बिहार चुनाव भी विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. न्याय के साथ विकास एवं नीतीश के चेहरे पर बिहार का चुनाव होगा. “बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे” के मुद्दे पर बिहार चुनाव नहीं होगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं बीजेपी विधायक के जरिए केजरीवाल पर की गई टिप्पणी पर अभिषेक ने कहा कि एक दूसरे का विरोध करना जायज है, लेकिन भाषा की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए. मतभेद हो सकता है मनभेद नहीं.
बता दें कि दिल्ली में पांच फरवरी को वोटिंग होनी है. आठ फरवरी को नतीजे आएंगे. पूर्वांचल वोटरों की संख्या काफी करीब 24 % है. सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं.
इन वोटरों से अपील करते हुए बीजेपी नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने अपने एक बयान में कहा है कि केजरीवाल दिल्ली को पाकिस्तान बना देगा. केजरीवाल जिन्ना का मानसिक पुत्र है. समय रहते सावधान हो जाइए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सेफ रहोगे. बंटना नहीं है. एकजुट रहना है और बीजेपी को वोट करिए. बिहार में भी इसी साल विधानसभा चुनाव है. बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सेफ रहोगे के नारे पर ही बिहार में चुनाव लड़ा जाएगा.