डेस्क- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. दिल्ली AIIMS में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर को घर लाया गया है, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल किया जाएगा. पूर्व पीएम को देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धांजलि दी जा रही है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा, “भारत ने एक महान व्यक्ति खो दिया और फ्रांस ने एक सच्चा मित्र. डॉ. मनमोहन सिंह ने अपने देश को समर्पित जीवन जिया. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और भारत की जनता के साथ हैं.”
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने कहा, “डॉ. सिंह का निधन भारत के लिए एक बड़ी क्षति है. उनका नेतृत्व और योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने उन्हें “स्नेहिल पिता तुल्य” और मालदीव का सच्चा मित्र बताया. श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह भारत के आर्थिक उदारीकरण के शिल्पकार थे. उनका योगदान भारत के लिए एक नए युग की शुरुआत थी.”
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने पूर्व पीएम डॉ. सिंह को याद करते हुए अपना मित्र बताया. उन्होंने कहा, “वह केवल एक राजनेता ही नहीं, बल्कि मानवता और उदारता का जीवंत उदाहरण थे. कठिन समय में उन्होंने मेरे परिवार के लिए जो सहानुभूति दिखाई, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता.”
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को भारत-अमेरिका सामरिक साझेदारी का “सबसे बड़ा समर्थक” बताया. उन्होंने कहा, “डॉ. सिंह के नेतृत्व में हुए भारत-अमेरिका सिविल न्यूक्लियर सहयोग समझौते ने दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाई दी.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)