जमशेदपुर- हावड़ा से टाटानगर आने वाली स्टील एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हुए है. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत सोमवार की रात हावड़ा से टाटानगर आ रही स्टील एक्सप्रेस पर अज्ञात बदमाशों ने राखा माइन्स स्टेशन से पहले पथराव किया. इस घटना के बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया.
जानकारी अनुसार, स्टील एक्सप्रेस के कोच नंबर D-4 की खिड़की पर अचानक पथराव होने लगा, जिससे खिड़की का ग्लास क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के बाद यात्री दहशत में आ गए. ट्रेन के कोच नंबर D 4 की सीट संख्या 55, 56 और 57 की सामने की खिड़की की कांच पत्थर से क्षतिग्रस्त होकर अंदर बिखर गई.
हालांकि इस घटना के संदर्भ मे आरपीएफ या जीआरपी थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी है. टाटानगर रेलवे के एआरएम अभिषेक सिंघल ने बताया कि स्टील एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस मामले मे आरपीएफ कारवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी. रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाना बड़ा अपराध है. इस घटना में जो भी शामिल होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.