बिहार- बिहार के लखीसराय में हैरान करने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां चलती ट्रेन में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक का नाम धर्मेंद्र साहु बताया जा रहा है. मृतक युवक लखीसराय सदर प्रखंड के महिसोना गांव का निवासी था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी चेन पुलिंग कर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, हावड़ा-गया एक्सप्रेस धर्मेन्द्र शाह जमालपुर जा रहा था. क्यूल से शाम 4 बजकर 44 मिनट पर ट्रेन खुली, लगभग एक किलोमीटर आगे पहुंची ही थी कि पांच की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने धर्मेन्द्र शाह के सिर में गोली मार दी. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
चलती ट्रेन में हुई इस वारदात के बाद मौजूद अन्य यात्री सहम गए. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और आपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)