पटना- लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश के बेटे निशांत को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेजप्रताप यादव ने कहा कि निशांत को अभी कुछ समझ में नहीं आ रहा है. निशांत को अभी नहीं पता है न.. अभी उनको ग्राउंड का क्या पता है.
हालांकि, बाद में जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो क्या वह उनका स्वागत करेंगे? इस सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि अगर राजनीति में कोई नौजवान आगे बढ रहा है तो क्या दिक्कत है।
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने शुक्रवार को बख्तियारपुर में बड़ा बयान दिया। निशांत ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जदयू और अपने पिता नीतीश कुमार को वोट देने की अपील जनता से की है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने कहा कि कि उनके पिता नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए काफी काम किया है, ऐसे में लोग अपना वोट जदयू और एनडीए को ही दें।