पटना- कोरोना जैसा ही खतरनाक ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) ने भारत में भी दस्तक दे दी है. इस वायरस को लेकर बिहार सरकार भी अलर्ट मोड पर है.
यहां अस्पतालों में वैसी ही तैयारी करने का निर्देश मिला है जैसे कोविड संक्रमण को लेकर की गयी थी. पटना में तीन संदिग्ध की पहचान हुई है जिसके बाद मरीजों के सैंपल की जांच की गयी.
बिहार में HMPV के एक भी मामले अबतक सामने नहीं आए हैं. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि बिहार में HMPV की जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि पटना के IGIMS अस्पताल में इस बीमारी वाले लक्ष्ण के तीन जांच सैंपल आए थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
तीनों मरीजों के सैंपल की जांच की गयी लेकिन उन्हें इस बीमारी से ग्रसित नहीं पाया गया. मंत्री ने कहा कि जांच का दायरा अब बढ़ाया जाएगा. केंद्र सरकार से बात करके RMRI पटना में भी जांच की व्यवस्था की जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पटना के RMRI में भी 13 जनवरी से HMPV Test की सुविधा मिलने लगेगी. मरीजों को जांच कराने में सुविधा होगी. मंगल पांडे ने कहा कि यह एक सामान्य रेस्पिरेटरी वायरस है, जिसका लक्षण कोविड-19 के समान है. चीन के कुछ जगहों में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. चीन इसे मौसमी एनफ्लुएंजा मान रहा है.