रांची- रांची का तापमान एक बार फिर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. बुधवार को उत्तर पश्चिमी और दक्षिणी पूर्वी भागों में घना कोहरा छाया रह सकता है. ये अनुमान है मौसम विभाग का.
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो झारखंड में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. इसके बाद अगले तीन दिन 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान कई इलाकों में सुबह घना कोहरा देखने को मिलेगा. आसमान में बादल साफ रहेगा.
जिन इलाकों में कोहरे की संभावना जतायी गयी है उनमें गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रांची लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह कोडरमा, हजारीबाग, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़ साहिबगंज और गोड्डा शामिल है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि झारखंड में इन दिनों ठंड चरम पर है. गुमला, खूंटी, हजारीबाग समेत कई जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे चल रहा है. हालांकि राजधानी के लोगों को कुछ दिनों से ठंड से राहत मिली है.
बाकी जिलों में शाम में चल रही शीतलहर ने लोगों को कमरे में कैद रहने को मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है.