डेस्क- क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बीते दिनों संगम में स्नान किया था. उनके स्नान का वीडियो जमकर वायरल हुआ और सुर्खियां बटोरी. अब इसको लेकर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं प्राचीन मन्दिर के महंत यति नरसिंहानंद ने बयान दिया है.
उन्होंने कहा है कि महाकुंभ हमारा पवित्र आयोजन है. कैफ के गंगा स्नान पर नरसिंहानंद ने कहा कि यह बहुत गलत हुआ है. नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री नहीं होनी चाहिए .ये जूना अखाड़ा परिषद ने निर्णय लिया है. कुंभ हिंदुओं का पवित्र स्थल है. इसलिए यहां पर इनकी एंट्री बैन होनी चाहिए.
इसके अलावा नरसिंहानंद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत को लेकर विवादित बयान दिया है. मोहन भागवत के द्वारा दिए बयान का पलटवार करते हुए नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि हिंदुओं के मंदिर खोजे जाने चाहिए. हमारे मन्दिर वापस आने चाहिए. मोहन भागवत कोई भगवान नहीं हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)